जिला कलक्टर ने की पहचान पोर्टल पर जन्म-मृत्यु कार्य की प्रगति की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जन्म मृत्यु पंजीकरण की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर डॉ. यादव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का डाटा संग्रहित रखें तथा प्रत्येक डिलीवरी को रजिस्टर करें, ताकि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान ना होना पड़े। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का आधार जनआधार से अपडेट करवाया जाएं। इसके साथ ही एक वर्ष तक के बच्चों का नाम पहचान पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएं। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र के साथ परिजनों के मोबाइल नंबर भी अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा योजना में भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें।