प्रशासन पहुंचा खेतों में, बंद रास्ते खुलवा दी किसानों को राहत रास्ता खोलो अभियान के तहत जिले भर में 17 प्रकरणों का निस्तारण

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्तारण कर सैंकड़ों किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया। किसान को उसके खेत में जाने का सुगम रास्ता मिल जाए और वो भी आपसी समझाईश से। सालों से बंद रास्ते प्रशासन की दखल के बाद खुलने से सैंकड़ों रास्ते खुले और किसानों को राहत प्रदान की गई।
जिले में हर शुक्रवार को रास्ता खोलो अभियान के तहत कई वर्षों से बंद पड़े रास्ते संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा उनकी टीम ने पुलिस तथा ग्रामीणों के सहयोग से खुलवाए और किसानों को राहत प्रदान की। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत बेटी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की संकल्पना को साकार करने के लिए जहां खेतों की ओर जाने वाले बंद रास्ते खुलवाए गए, वहां बिटिया गौरव पट्टिका लगाई गई, जिन पर इस साल की मेधावी बेटियों के नाम अंकित किए गए हैं। इन बिटिया गौरव पट्टिका पर हर साल गांव में अच्छा कार्य करने वाली और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी बेटियों के नाम बदलकर लिखे जाएंगे ताकि हर बेटी गौरवान्वित महसूस कर सके और प्रेरणा लें। रास्ता खोलो अभियान के तहत नागौर जिले में शुक्रवार 16 अप्रैल को रास्ते संबंधी 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि नागौर तहसील क्षेत्र में 04, मूंडवा 02, जायल 01, खींवसर 02, डेगाना 04 , डीडवाना 01 तथा कुचामन तहसील क्षेत्र में रास्ते संबंधी 03 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।