विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर नागौर जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारी में जुटा हुआ है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो चुका है लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए 27 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पत्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या मतदाता सेवा पोर्टल (vha app)पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म नंबर 6 के तहत वंचित पात्र मतदाता को आवेदन करना होगा। प्रवासी भारतीय फॉर्म 6 ए के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट से एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।