नागौर : 411 पशुपालकों की नेत्र जांच, 102 को चश्मे वितरित

जिला अंधता निवारण समिति, साइट सेवर्स व उरमूल खेजड़ी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिन तक लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर 

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर.श्रीरामदेव पशु मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप एवं आई.ईसी. प्रदर्शनी लगाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा के मार्गदर्शन में मेला स्थल पर विभाग की ओर से लगाई गई आईईसी प्रदर्शनी में जिला अंधता निवारण समिति, साइट सेवर्स तथा उरमूल खेजड़ी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अभियान नयन दृष्टि नागौर के तहत गत 14 फरवरी से 19 फरवरी तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 411 किसानों व पशुपालकों सहित मेला देखने आ रहे नागौर के आमजन की भी निशुल्क नेत्र जांच की गई। नेत्र जांच के साथ-साथ जिन लोगों के नजदीक से देखने में दिक्कत आ रही थी उन्हें निशुल्क चश्मा भी वितरित किए गए। ये चश्मे ऐसलर कंपनी की ओर से मुहैया करवाए गए। शिविर में साइट सेवर्स के नित्यानंद राज व उरमूल खेजड़ी संस्थान के सचिव धन्नाराम, विकास कुमार, प्रेमाराम ने सेवाएं दी।

इन सेवाओं पर श्रीरामदेव पशु मेला के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में सेवाएं देने वाले साइट सेवर्स के नित्यानंद राज व उरमूल खेजड़ी संस्थान के सचिव धन्नाराम को प्रशंसा पत्र दिया गया।