विश्व पर्यावरण दिवस पर रन फॉर एनवायरनमेंट का हुआ आयोजन : जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ’रन फॉर एनवायरनमेंट’ का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर से क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तक दौड़ का आयोजन किया। मंडल द्वारा प्रतिभागीयों को टी-शर्ट, कैंप व कपड़े के थैले वितरित किए गये एवं क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में जल-पान की व्यवस्था की गई।


क्षेत्रीय अधिकारी सचिन कुमार ने प्रदूषण को शुद्ध रखने के लिए हर एक व्यक्ति कोे साल में एक पेड़ लगाने व कम से कम 5 साल तक उनके रख-रखाव हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात पीएम श्री रा.उ.प्रा.वि.नं. 3 मूण्डवा में पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियागितायाओं यथा-डाइंग,पोस्टर, निबंध व प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया व सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप, कपड़े के थैले वितरित किए गए।
तत्वश्चात् चौखा ढाणी अनाथ आश्रम में भी टी-शर्ट, कैप, कपड़े के थैले वितरित किये गये व पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।