सार्वजनिक रूप से अदा की गई ई़द उल अज़हा की नमाज, मांगी अमन चैन और आपसी भाईचारा की दुआ

विनय एक्सप्रेस समाचार, लाडनूं. आज सुबह शाही ईदगाह मस्जिद बड़ाबास में शाही इमाम मुख्य चीफ शहर काजी सैयद मोहम्मद अली अशरफी व सुनारी रोड़ स्थित नई ईदगाह मस्जिद में मौलाना सैयद मोहम्मद मदनी व अहले हदीस जमात की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक रूप से अदा की गई चंद चल अज़हा की नमाज, मांगी गई अमन चैन और शांति सकुन व हिन्दू मुस्लिम समुदाय में आपसी भाईचारा कायम रखने, देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए तथा हज पर गये हाजियों का हज अल्लाह पाक अपनी बारगाह में कबूल करें और इस विशेष मौके पर अल्लाह की बारगाह में की जाने वाली कुर्बानी को खुशी खुशी कबुल करने, दुखी पीड़ित परेशान और बीमारों के लिए खास दुवा की गई।

अल्लाह अज़्ज़-व-जल्ल का शुक्र-ए-अज़ीम है जो हमें ईदुल अज़हा अ़ता फ़रमाई। मौला-ए-करीम आपको और आपके अहल-ए-ख़ानदान को हमेशा ख़ुश रखे और हर आफ़त और बलाओं से महफ़ूज़ रखे। आपकी हर परेशानी बीमारी को दूर करे, अल्लाह आप सबको हमेशा सलामत रखे व बेशुमार रेह़मतें व बरकतें अ़ता फ़रमाए।

ईद उल अज़हा के विशेष मौके पर ईदगाह मस्जिद के सामने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, कांग्रेस नेता लियाकत अली, सामाजिक कार्यकर्ता युवा नेता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, दिनेश गोदारा, चेयरमैन रावत खां, उपाध्यक्ष मुकेश खिंची, बाबुलाल लखारा, मास्टर रणजीत खां, अयुब खां सामदखानी, पार्षद मो. मुनसब, शाहरुख फौजी, अनवर सिलावट, पार्षद साहबुदीन, दलित नेता कालूराम गेनाणा, पीसीसी मेम्बर कैलास निठरवाल, मोहम्मद आसिफ अली खान, यासीन अख्तर, एडवोकेट नबाब खां, कैप्टन जीवण खां, हुसैन खां हुसैनखानी, मुराद खां लाड़वाण, सबीर खां, हनीफ खां, राजू खां सहित अनेक गणमान्य नागरिकों व स्थानीय प्रशासन ने सभी नमाजियों को दिल की गहराइयों से गले लगा कर एक दूसरे को अहल-ए-ख़ाना को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद प्रेषित की।