समाज मे संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनाने मे स्काउट गाइड की भूमिका अहम : डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्काउट गाइड विधार्थियों को अनुशासित,सूसभ्य और सुशिक्षित बनाने का कार्य करता है व समाज का एक योग्य एवं उपयोगी नागरिक बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है । सच्चे अर्थो मे स्काउट गाइड कब बुलबुल रोवर व रेंजर तथा सभी श्रेणी के छात्र छात्राओं को सेवा और राष्ट्रीय सेवा से जोड़ कर काम करने की जरूरत है ।

सांस्कृतिक परम्परा और लोक कलाओं को सहेजने की दिशा मे स्काउट गाइड कार्य कर रहे है । यह बात जिला कलक्टर नागौर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने श्री बी.आर.मिर्धा राजकीय महाविधालय नागौर के सभागार मे आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नागौर के वार्षिक अधिवेशन मे कही । उन्होने कहा कि बालक बालिकाओं मे सेवा ओर समर्पण भाव जगाने के साथ-साथ उन्हे सुसंस्कारित बनाने और भावी जीवन की चुनोतियों से मुकाबला करने तथा एक सक्षम नागरिक बनाने का कार्य स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा है ।

कलक्टर ने अधिवेशन मे निर्देश दिये कि नागौर ब्लॉक के सभी शिक्षण संस्थाओं मे स्काउट गाइड गतिविधि का अनिवार्य रूप से संचालन किया जावे तथा यह कार्य विधालय के संस्था प्रधान का है उन्होने कहा कि ब्लॉक के सभी स्कूलों का सर्वे करवाया जायेगा व इस बात की समीक्षा की जायेगी कि कोन कोन से स्कूलों मे इस गतिविधि को अभी तक आरम्भ नही किया गया है जिन विधालयों मे यह गतिविधि शुरू नही है उन विधालयों मे तत्काल इस पृवति को आरम्भ किया जावें ।


अधिवेशन मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पत राम बारूपाल ने आश्वस्त किया कि नागौर जिले की समस्त विधालयों मे स्काउट गाइड गतिविधि को नियमित रूप से संचालित करवाया जायेगा तथा जॅहा शिथिलता है उन्हे सकिय किया जायेगा ।
सी.ओ.स्काउट नागौर एम.असफाक पॅवार ने विधालय मे स्काउट गाइड युनिट का गठन और संचालन तथा नेशनल ग्रीन कोर योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधालय मे स्काउट गाइड का ग्रुप गठन करवाए व बालका बालिकाओं को आगे बढाने मे विधालय के सस्था प्रधान को प्रेरित करना चाहिये तथा होनहार व सेवाभावी बालकों को इस प्रवृति से जोड कर आगे बढाया जा सकता है ।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राजेन्द्र प्रसार आचार्य ने स्काउट गाइड आन्दोलन की जानकारी देते हुए इसके विभिन्न सोपानों के बारे मे जानकारी दी । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागौर महिपाल सिंह सांदू ने नागौर ब्लॉक के सभी विधालयों मे नियमित रूप से स्काउट गाइड गतिविधि संचालित कर बालक बालिकाओं को लाभान्वित करने की बात कही ।
मिर्धा कॉलेज के प्राचाय डॉ.शंकर लाल जाखड़ ने सेवा और सेवा भाव से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के बालक समाज मे बहुत ही अच्छा संदेश दे रहे है ।
कार्यक्रम मे प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट शंकर लाल शर्मा,प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड नीलम मीणा,स्थानीय संघ के सचिव परमेश्वर राम गोदारा,कोषाध्यक्ष भागचन्द तिवाड़ी,संयुक्त सचिव इन्द्रा बिश्नोंई,रोवर लीडर भेरूप्रकाश नवल,रेंजर लीडर डॉ. सरोज भगोडि़या पूर्व सचिव राजुराम जोशी ,व स्थानीय संघ नागौर के समस्त ट्रेनिंग कोन्सलर स्काउट व गाइड तथा नागौर ब्लॉक के सभी संस्था प्रधान व स्काउट गाइड ट्रेनिंग कोन्सलर राजेश देवड़ा,मनोज कुमार आचार्य,सतीशचन्द्र त्रिपाठी,लिक्ष्मण राम जांदु,प्रेमचन्द सांखला ,संगीता,प्रकाश सिंह पटेली व युनिट लीडर उपस्थित हुए। स्थानीय संघ सचिव परमेश्वर राम गोदारा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
इससे पूर्व स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हे श्रंदाजली दी गई ।