विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने एक आदेश जारी कर भारतीय चिकित्सा विभाग एवं शासन सचिव आयुर्वेद के निर्देशों की पालना में नागौर जिला मुख्यालय पर कोविड-19 महामारी को मध्यनजर रखते हुए आयुर्वेद, युनानी एवं होम्योपेथी चिकित्सा पदति से प्रतिक्षण/रोगप्रतिरोधक क्षमतावर्धक एवं कोरोना लक्षणों की रोकथाम व औषधीय उपाय तथा आहार विहार योग्य कार्यो को आमजन तक पहुचाने के लिए चिकित्सकीय परामर्श हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा।
इन हेल्पलाइनों में तीनो पद्वति के चिकित्सक जिला मुख्यालय पर अपनी सेवाएं प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दो पारी में देगें। इस हेल्पलाइन में आयुर्वेद के लिए डाॅ. नरेन्द्र पंवार (टांकला) एवं डाॅ. हरवीर सांगवा (फिडोद), युनानी के लिए डाॅ. इरफान एवं डाॅ. अबरिन मेहम्मुद (नागौर) तथा होम्योपेथी के लिए डाॅ. रामकिशोर (नागौर) एवं डाॅ. विनोद सोंलकी (कुचामनसिटी) अपनी सेवाएं देगें। हेल्पलाइन का मुख्यालय नागौर में उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग रहेगा जिसके नोडल अधिकारी उपनिदेशक डाॅ. जय प्रकाश मिश्रा होगे। हेल्पलाइन का लेंड लाइन नम्बर 01582-241012 तथा नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 941477119 है।