चिकित्सा विभाग ने खरीदे 10 आॅक्सीजन कन्संटेªटर राजसमंद और बीकानेर से मिले 197 आॅक्सीजन सिलेंडर

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में नागौर जिले के चिकित्सालयों के कोरोना वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए आॅक्सीजन की उपलब्धता पर प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है, जिसकी पालना में चिकित्सालयों में बुधवार को आॅक्सीजन के 100 सिलेंडर राजसंमद से तथा 97 सिलेंडर बीकानेर से प्राप्त हुए। जिला कलक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने 10 आॅक्सीजन कन्संटेªटर खरीद कर चिकित्सालयों को सुलभ करवाते हुए आॅक्सीजन व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ मेहराम महिया के अनुसार कोविड चिकित्सा की व्यवस्था के अन्तर्गत जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों के चिकित्सालयों में डी और बी टाइप के आॅक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त उपलब्धता कर दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने एक कदम आगे बढाकर आॅक्सीजन सिलेंडरो पर निर्भरता कम करने के लिए आॅक्सीजन कन्संटेªटर के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे मरीज को सही मात्रा में आॅक्सीजन मिलती रहे।
डाॅ महिया ने बताया कि आॅक्सीजन कन्संटेªटर की मदद से अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निरन्तर आॅक्सीजन की सप्लाई होती रहेगी। इन कन्सटेªटरों में 24 घंटे सातों दिन आॅक्सीजन का उत्पादन होगा एवं यह कन्संटेªटर एक मिनट में 5 से 10 लीटर तक आॅक्सीजन सप्लाई करता है। इनकी सबसे खास बात यह है कि इनको आॅक्सीजन सिलेंडर की तरह बार बार रिफिल करने की जरूरत नहीं होगी।
जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल एवं राजकीय अस्पताल डीडवाना के आॅक्सीजन प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे है इसके अलावा अम्बुजा द्वारा 200 सिलेंडर क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट शीघ्र ही नागौर के जेएलएन अस्पताल में तैयार हो जाएगा। नागौर जिले में अन्य जिलों से भी निरन्तर आॅक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति प्राप्त हो रही है जिसके चलते जिले में आॅक्सीजन का भंडारण आरक्षित किया जा रहा है।