2 मार्च से 8 मार्च तक जिले में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह 2021

साइकिल-बाइक रैली निकालेंगे, दिलाएंगे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य बालिका नीति के क्रियान्वयन को लेकर गठित जिला स्तरीय समिती एवं बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं जिला टास्क फोर्स की बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह 2021 की रुपरेखा का निर्धारण हुआ ।

इसके अन्तर्गत 2 मार्च को शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी तथा स्काउट-गाइड नागौर द्वारा साईकिल एवं मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में 100 बालिकाऐं एवं महिलाऐं साईकिल – मोटरसाईकिल पर सवार होकर जागरूकता संदेश देंगी। 3 मार्च को पुलिस अधीक्षक, महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा महिलाओं के विरूद्द हिंसा एवं अपराध की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात 4 मार्च को जिला खेल अधिकारी नागौर द्वारा जिला स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
सप्ताह के तहत 5 मार्च को जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग और महिला अधिकारिता नागौर द्वारा ग्राम स्तरीय जाजम बैठक होगी। अगले दिन 6 मार्च को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नागौर द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एक साथ एक ही समय पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। 7 मार्च को अलग-अलग क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं के संदेश सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित किए जाऐंगे। अन्त में 8 मार्च को महिला अधिकारित विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम रखे गए है।