निरोगी जीवन की मंगलकामना के साथ किया घर के लिए विदा पुराना अस्पताल के कोविड सेंटर में बेहत्तर इलाज से ठीक हुए 17 कोरोना पाॅजिटिव मरीज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित टीम हैल्थ नागौर ने भेंट किया शुभकामना पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ति पुराना अस्पताल में शुरू किए गए कोविड केयर सेंटर ने भी सफलतम परिणाम दिए है। यहां भी बेहत्तर उपचार और मजबूत हौंसले की बदौलत 17 कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर शनिवार को अपने घर लौट गए।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर स्वस्थ हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज टिकट के साथ शुभकामना पत्र भेंट कर विदा किए जाने के सकारात्मक कदम पुराना अस्पताल में विकसित किए गए कोविड सेंटर में भी उठाया गया। यहां भी शनिवार को स्वस्थ हुए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को खुशनुमा माहौला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी ने निरोगी जीवन का शुभकामना पत्र देकर घर के लिए विदा किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम राजीव सोनी व एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान ने भी स्वस्थ  हो चुके कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को निरोगता का शुभकामना पत्र भेंट किया। इस मौके पर कोविड केयर सेंटर में नियुक्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाॅफ भी मौजूद रहा।

विदित रहे कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार टीम हैल्थ नागौर ने पुराना अस्पताल में 50 अतिरिक्त बैड का कोविड केयर सेंटर विकसित किया। जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी के निर्देशन में उक्त कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है।