नागौर में एक और अभिनव शुरूआत, अभियान ‘मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी‘ जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में सभी नगरीय निकायों में हुआ आगाज

जिला मुख्यालय पर सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी व सभापति मितु बोथरा ने की शुरूआत

 

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोनो के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में गत सोमवार को शुरू किए गए अभियान मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी के बाद अब मंगलवार को एक और अभिनव शुरूआत की गई।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर मंगलवार को जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान की जिला स्तरीय शुरूआत नागौर नगर परिषद के वार्ड न. 38 में लोहियो के चौक से की गई। यहां जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त श्रवण चैधरी तथा उपसभापति सदाकत सुलेमानी ने अभियान मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी की शुरूआत की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने यहां मौजूद कोरोना योद्धाओं और जागरूक वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए गांव के समस्त नागरिकों को जागरूक रहते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करनी है साथ ही प्रत्येक नागरिक को इस महामारी की भयावहता के प्रति सचेत करना है। सभापति मीतू बोथरा ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए उनसे नो माॅस्क नो मुवमेंट, सेनेटाइजेशन व दो गज की दुरी जैसे मूल मंत्र की पालना करने की अपील की ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी ने मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नागौर जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार नागौर नगर परिषद क्षेत्र में भी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं समय पर उपचार के लिए प्रत्येक वार्ड में मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी अभियान संचालित होगा। नागौर नगर परिषद के समस्त 60 वार्डों में संबंधित वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में व उनके सहयोग से गणमान्य नागरिक , स्वयंसेवी संस्था , सरकारी संगठन , युवा मंडल इत्यादि के सहयोग से यह अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में पांच सदस्यीय कमेटी बनेगी, जो गंभीरता के साथ डोर-टू-डोर सर्वे टीमों का सहयोग करेगी। साथ ही लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट व गंभीर लक्षण ग्रस्त मरीजों को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने में सहयोग, बाहर से आने वाले व्यक्तियों के आगमन की सूचना देने तथा लोकडाउन की पालना हेतु जागरूक करने का कार्य भी टीमों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ साथ ही कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, सामुदायिक जागरूकता एवं कोरोना टीकाकरण व आमजन को जागरूक करने आदि का कार्य भी किया जाएगा।
अभियान के तहत माॅस्क वितरण का कार्य करना, जरूरतमंद लोगों को सुखी राशन सामग्री मुहैया करवाना, आईएलआई मरीजों को मेडिसिन किट मुहैया करवाना, माॅस्क वितरण, गंभीर रोगी को अस्पताल पहुंचाने का कार्य, बेघर लोगों के लिए तैयार भोजन उपलब्ध कराना, वार्ड को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करना तथा सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइज कीट उपलब्ध कराना, कोरोना लोक डाउन के पर्चों का वितरण करना आदि कार्य अभियान मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी के तहत आयोजित किए जाएंगे।
अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद नवरतन बोथरा, गोविन्द कड़वा, अशोक मच्छी, राकेश सैन व वार्ड के स्वयंसेवी गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार डीडवाना में अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरड़क ने वार्ड नं 36 से मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर वार्डवासियों का युवा जागरूकता दल भी गठित किया गया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हनुमानराम चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डीडवाना बसंत कुमार सैनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महेश कुमार वर्मा आदि अधिकारी, कार्मिक तथा वार्ड गणमान्यजन मौजूद रहे। यहां वार्ड स्तर पर अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए गठित टीम को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सावित्री बाई फूले महिला विकास समिति ने वार्ड को गोद लिया।
कुचामन सिटी नगरपालिका में वार्ड नं. 41 से मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरूआत पालिकाध्यक्ष आसिफखान ने की। इस मौके पर वार्ड पार्षद इरामन खान, आरिफ खान, युनुस खान, महावीर सोनी, जहीर खान अनीस खान आदि मौजूद रहे। अभियान की शुरूआत अवसर पर जागरूकता अभियान दल बनाया गया।
डेगाना नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल ने वार्ड नं. 13 से मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश कुकणा, द्वारकाप्रसाद हेडा, अब्दुल गनी व मनोज कुमार, सत्यनारायण शर्मा, बुधराम खोड़, किशन शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर जागरूकता दल भी गठित किया गया, जो कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने का काम करेगा। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में सभापति, पालिकाध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्यजनों की मौजदूगी में अभियान मेरा वार्ड-मेरी जिम्मेदारी की शुरूआत की गई, जिनमें जागरूकता दलों का गठन भी किया गया।