कोरोना के साथ लड़ाई में किसानों के लिए आगे आई टेफे

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मद्रास स्थित ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र निर्माता कंपनी टैफे द्वारा किसानों की सहायता के लिए यहां गांवों में स्थित चिकित्सा संस्थानों हेतु दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने मद्रास स्थित टेफे कंपनी तथा नागौर के डीलर राकेश परिहार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी प्रकार सहयोग करने का आग्रह किया, जिस पर परिहार ने भविष्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। शपरिहार ने उक्त मशीनें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाङेली एवं उप स्वास्थ्य केंद्र चेनार (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताऊसर) पर डाक्टर मेहराम महिया मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉक्टर शीशराम चौधरी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी नागौर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये. इस अवसर पर राकेश गहलोत, राजीव सोनी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विष्णु दत्त बोहरा कंप्यूटर सहायक, अभिषेक गहलोत, हरनिवास खोजा, गोविंद एवं गंगाराम एवं आदि उपस्थित थे।

vinay