विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राजस्थान के मूल निवासी तथा विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों द्वारा राजस्थान के सहयोग के लिए राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना की गई । फाउंडेशन द्वारा विभिन्न देशों में बसे हुए नागरिकों से संपर्क तथा राजस्थान राज्य के प्रति अपने समर्पण भाव को विभिन्न अवसरों पर परिलक्षित किया जाता है ।
इसी संदर्भ में कोरोना विभीषिका की विषम परिस्थितियों में राजस्थान के लोगों की सेवा व सहयोग के निमित्त भी फाउंडेशन आगे आया है । फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन कंस्ट्रक्ट मशीन प्रदान की गई है । इसी संदर्भ में नागौर जिला प्रशासन को भी फाउंडेशन द्वारा 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी प्रदान की गई है । फाउंडेशन के इस समर्पण भाव की जिला प्रशासन द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है । जिला कलक्टर व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने इसे सराहनीय बताते हुए इस पुनीत कार्य के निमित्त फाउंडेशन के पदाधिकारियों का आभार ज्ञापित किया ।