जिला कलक्टर डॉ. जे.के. सोनी की प्रेरणा से 37 वर्षीय संविदा कार्मिक मनमोहन मिश्रा ने जेएलएन अस्पताल में एक पलंग व गद्दा भेंट कर बने यूथ आइकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा किये जा रहे कोविड राहत कार्यों से प्रभावित एवं प्रेरित होकर जेएलएन अस्पताल में कार्यरत अल्पवेतन भोगी संविदा नर्सिंग कार्मिक मनमोहन मिश्रा ने एक पलंग व गद्दा अपने पिताजी की पुण्य स्मृति भेंट करने का निर्णय लिया, सक्षम स्तर पर अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी शंकर लाल, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी नेमीचंद, फार्मासिस्ट कैलास व्यास सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पलंग व गद्दा चिकित्सालय को सप्रेम भेंट किया।

विनय एक्सप्रेस से हुई बात के दौरान मनमोहन मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान बेड की कमी महसूस कि साथ ही जिला कलक्टर सोनी द्वारा जिले के भामाशाहों को कोविड महामारी में खुल कर सहयोग करने का आग्रह भी यह निर्णय में सहायक बना परिणाम स्वरूप यथाशक्ति सहयोग दिया गया।
जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने भी मिश्रा को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।


मिश्रा का यह कदम निश्चित रूप से उनको यूथ आइकन बनाता है, उनसे प्रेरित होकर शहरक अन्य सक्षम व्यक्ति भी दिल खोलकर कोविड राहत कार्यों हेतु चिकित्सालय में सहयोग करेंगे।