झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी जिला कलक्टर के निर्देश पर मूंडवा क्षेत्र में की कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना महामारी के संकटकाल में भी जिले के कई गांवों में झोलाछाप डाॅक्टर, ग्रामीणों का इलाज करने के नाम पर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में मंगलवार को मूंडवा क्षेत्र के गांव पालड़ी जोधा व सैनणी में दो झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान टीम ने पालड़ी जोधा में झोलाछाप डाॅक्टर सुरेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध दवाएं व इंजेक्शन जब्त किए। वहीं सैनणी गांव में झोलाछाप डाॅक्टर तारकचंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भावंडा पुलिस के सुपुर्द किया तथा दवाएं व इंजेक्शन जब्त कर अवैध क्लिनिक को सीज किया। इस दौरान बीसीएमओ राजेश बुगासरा, ड्रग इंस्पेक्टर सुखदीप कौर व डाॅ श्रवण खिलेरी तथा खजवाना पीएचसी इंचार्ज डाॅ निशा चैधरी सहित टीम ने मूंडवा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह कार्रवाई की। इस प्रकार टीम की कार्रवाई से झोलाछाप डाॅक्टरों में हड़कंप मच गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर सोमवार को नागौर जिले के सभी पीएमओ, बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी व पीएचसी प्रभारी के नाम एक विशेष आदेश जारी किया गया। जिसमें उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के नीम हकीमों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन ईमेल कर नागौर कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। यदि कार्यवाही शून्य है तो भी इसकी सूचना प्रतिदिन देनी होगी।