जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जारी किए दिशा-निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। मिशन अगेंस्ट कोरोना में चल रही विभिन्न गतिविधियों में कोविड वैक्सीनेशन भी महत्वपूर्ण कार्य है। इसके तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए विशेष रूप से शनिवार, 5 जून को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा।
इस कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरूवार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार टीम हैल्थ नागौर की आगामी 5 जून, शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन को राहत का मंगल टीका लगाया जाएगा। महाअभियान के तहत जिले के सभी जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर कोरोना टीकाकरण सत्र का आयोजन कर अधिकाधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण किया जावेगा। टीकाकरण महाभियान के लिए एक दिन पूर्व ब्लाक, सेक्टर तथा ग्राम लेवल की कोर कमेटी बैठक आहूत कर बीएलओं द्वारा लिस्ट से टीकाकरण से शेष रहे 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के आमजन की सूची तैयार करेंगे तथा उक्त सूची का कम्पाईलेशन ब्लाक लेवल तक किया जाकर ग्रामवार प्रभारी नियुक्त कर इसकी पालना सुनिश्चित करेंगे। समस्त जिला, खण्ड एवं सेक्टर स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए फील्ड विजिट करेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द कुमार सोनी ने निर्देश दिए है कि कोरोना रोकथाम को लेकर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित जेईटी इसके लिए सभी लाईन डिपार्टमेन्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त दिवस को क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों के टीकाकरण हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक ब्लाक में शेष रहे नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। इसीप प्रकार राज्य सरकार के निर्दशाुनसार गठित जिले की समस्त एन्टी कोविड टीम अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण के लिए बीएलओ, पीओ, आशा, आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि के चर्चा करते हुए एरिया में टीकाकरण से शेष रहे समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का मोबिलाईजेशन टीकाकरण केन्द्र पर करवाना सुनिश्चित करेंगे।
विभागों को यह जिम्मेदारी मिली
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग:-
इसके लिए सभी चिकित्सा संस्थानों पर कोविड टीकाकरण का कैम्प आयोजन किया जाकर सभी कार्मिकों द्वारा क्षेत्र के समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तक महाभियान हेतु आईईसी एवं उनका टीकाकरण केन्द्र हेतु मोबिलाईजेशन सुनिश्चित करना।
आईसीडीएस विभाग:-
कोरोना टीकाकरण महाभियान की सफलता हेतु उपनिदेशक से लेकर आशा सहयोगिनी तक समस्त कार्मिक उक्त दिवस को आयोजित होने वाले महाभियान में लोगों में जागरूकता पैदा करेंगें तथा टीकाकरण दिवस के दिन सभी लोगांे को इसके लिए प्रोत्साहित कर टीकाकरण स्थल तक मोबिलाईजेशन करवाना।
शिक्षा विभाग:-
शिक्षा विभाग के सभी जिला, ब्लाक एवं पीओ स्तरीय अधिकारी उक्त दिवस को स्वयं के विभाग के समस्त कार्मिकों जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है उनको टीकाकरण सुनिश्चित करना एवं सभी पीओं अपने क्षेत्र से अन्य समस्त नागरिक जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है उनको प्रोत्साहित कर टीकाकरण स्थल तक उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
स्वायत्त शासन विभाग:-
विभाग के समस्त कार्मिक स्वयं तथा अपने क्षेत्र के समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को प्रोत्साहित टीकाकरण स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
पंचायती राज विभाग:-
विभाग के समस्त अधिकारी/कार्मिक ग्रामीण क्षेत्रों मंे इसके लिए जागरूकता पैदा करते हुए टीकाकरण दिवस से दिन समस्त नागरिक जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है उनको प्रोत्साहित कर टीकाकरण स्थल तक उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी:-
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष अपने विभाग के समस्त कार्मिक जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हो तथा समस्त कार्मिकों के परिजनों का उक्त टीकाकरण महाभियान के दिन वैक्सीनेशन सुनिश्चित करेगे।