स्कूल परिसर से गुजर रही हाइटेंशन लाइनों को करें स्थानांतरित
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर में अतिक्रमण हटाने, तालाबों में पानी की आवक में बाधक बन रहे अवरोधक दूर करवाने, सीवरेज व नालों की सफाई व मरम्मत कार्य तथा पौधरोपण आदि कार्य मानसून पूर्व प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान डाॅ सोनी ने नगरपरिषद आयुक्त व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को मानसून पूर्व तैयारियों के निर्देश दिए। जिसमें शहर के तालाबों का निरीक्षण कर उनकी सफाई करवाने तथा बारिश के पानी की आवक में बाधक बन रहे अवरोधक हटवाने के लिए आसपास के क्षेत्र की सफाई तथा संबंधित मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करें, जिससे बारिश के समय तालाबों में पानी की भरपूर आवक हो सके। इसी प्रकार शहर में अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उस स्थान से अतिक्रमण हटाने के साथ ही सूचना बोर्ड लगवाने तथा शहर के परकोटे के सभी दरवाजों की मरम्मत व रंग रोगन का कार्य करने के निर्देश दिए।
साथ ही शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई करवाकर, जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वार्डवार उचित प्रबंधन के उपाय किए जाएं, ताकि बारिश के समय नालों का पानी लोगों के घरों तक नही पहुंचे तथा आमजन को असुविधा का सामना नही करना पड़े। इसके साथ ही डाॅ सोनी ने नगरपरिषद आयुक्त को बोटल क्रशर मशीन व क्लोेथ वेडिंग मशीन शहरी क्षेत्र में लगवाने, सार्वजनिक पुस्तकालय के मरम्मत कार्यो में तेजी लाने, नागौर डवलपमेंट प्लान के अंतर्गत शहर के वाॅटर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने व ड्रोन द्वारा शहर की मैपिंग करने संबंधी निर्देश दिए।
बैठक में डाॅ सोनी ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बस्तीराम सांगवा को सरकारी स्कूलों के कैम्पस से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन को स्थानांतरित करने के कार्य की समीक्षा करने व शहीदों के नामकरण के बकाया प्रकरणों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को ग्रामीण जल स्वच्छता समितियों की बैठक आयोजित कर जल आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सभी सरकारी कार्यालयों व राजकीय भवनों के परिसरों में अधिक से अधिक फलदार व औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिले में सड़कों के दोनांे ओर पौधरोपण के कार्यो को मानसून से पूर्व पूरा करने, पौधो के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नरेगा कार्यो के अंतर्गत टांका निर्माण करवाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास, उप निदेशक कृषि विस्तार डाॅ. शंकरलाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।