एमटीसी वार्ड में कुलरिया परिवार ने किए बेड भेंट
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।कोरोना की इस विषम परिस्थिति के बाद आज के समय में जिला मुख्यालय स्थित एमटीसी वार्ड से शायद ही कोई नागरिक अपरिचित होगा । नागौर जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अभिनव पहल अभियान लाडेसर के बाद शहरी ही नहीं ग्रामीण नागरिकों को भी इस वार्ड का महत्व समझ में आने लगा है । अति कुपोषित बालकों के प्रति इस कारण से जहां जागरूकता बढ़ी है वहीं इसके कारण से एमटीसी वार्ड में भी अति कुपोषित बच्चों की चहल-पहल भी बढ़ गई है । आम नागरिकों के भी मन में इस वार्ड के प्रति जागरूकता बढ़ी है वहीं इस वार्ड के निमित्त सहयोग करने वाले भामाशाह भी आगे आने लगे हैं । जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में एमटीसी अति कुपोषित चाइल्ड केयर वार्ड में वर्तमान में 10 बेड सरकार द्वारा स्वीकृत है जिनमें अति कुपोषित बालकों का जहां मेडिकल ट्रीटमेंट के द्वारा इलाज किया जाता है वही उनको आवश्यक पोषण सामग्री भी दी जाती है । जिससे उनके स्वास्थ्य में बढ़ोतरी हो सके तथा उनका कुपोषण दूर किया जा सके । इस वार्ड में अति कुपोषित बच्चों के साथ उनके अभिभावक विशेष रूप से माताओं के रहने की भी व्यवस्था उपलब्ध है । जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के सुथार ने बताया कि गंगानगर , चित्तौड़ आदि राजस्थान के टॉप 5 जिला चिकित्सालय में नागौर का भी स्थान है जहां एमटीसी वार्ड में अति कुपोषित बालकों का उपचार होता है । इसमें अति कुपोषित बालकों को 10 से 15 दिन तक रखा जाता है जहां उनके वजन , लंबाई , भुजा हिमोग्लोबिन आदि के मापदंड के आधार पर चयनित किया जाता है । 15 दिन के पश्चात डिस्चार्ज करने के 15-15 दिन बाद में भी उनका फॉलो किया जाता है । इसी वार्ड में कुपोषित बालक में 15 वजन बढ़ोतरी होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जाता है । वार्ड में रहने की स्थिति में बालक को भूख लगने लग जाए तथा उनके वचन में बढ़ोतरी होने पर उसे डिस्चार्ज किया जाता है ।
दी जाती है पोषक सामग्री
इस वार्ड में भर्ती अति कुपोषित बच्चों को अत्यंत पौष्टिकता से युक्त सामग्री भी दी जाती है ताकि उसके हीमोग्लोबिन में अति शीघ्र वृद्धि हो । बनाए गए मापदंड के अनुसार सोमवार को अति कुपोषित बालक को हलवा , मंगलवार को दलिया , बुधवार को फल , गुरुवार को लापसी , शुक्रवार को अन्य खाद्य सामग्री युक्त चावल , शनिवार को फल व रविवार को खिचड़ी दी जाती है ।
एमटीसी वार्ड के लिए 10 बेड भेंट
एमटीसी वार्ड के लिए स्व. दुर्गा देवी व स्व .लाली देवी की स्मृति में भंवरलाल कुलरिया सुथार द्वारा बेड 10 भेंट किए गए । जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में यह बेड प्रदान किए गए । इस अवसर पर भंवरलाल सुथार के पुत्र राजेश व हेमंत भी उपस्थित थे । इन बेडों को इस प्रकार से व्यवस्थित बनाया गया है कि अति कुपोषित शिशु के भी इस पलंग बेड से नीचे गिरने की संभावना नहीं रहती है । बेड पलंग चिकित्सालय प्रशासन को गद्दे सहित प्रदान किए गए जिनमें 1लाख 25 हजार की राशि व्यय हुई ।
इसी वार्ड के लिए मनीष कड़ेल , दिनेश सोनी व शिवम सोनी द्वारा 12 आईवी स्टैंड और 10 स्टूल भी भेंट किए गए जिसमें 16 हजार की राशि खर्च की गई ।