बाल अधिकारिता विभाग, किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताई पौधरोपण की महत्ता
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पर्यावरण के प्रति जागरुकता व पौधरोपण के प्रति जागृति को लेकर राजकीय किशोरगृह परिसर में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए कार्यक्रम में किशोरगृह परिसर में नीम, पीपल सहित अन्य किस्म के पौधे लगाए गए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि पौधरोपण वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता है। इस प्रकार पर्यावरण संरक्षण एवं आॅक्सीजन की प्रचुरता को लेकर सभी को पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षों की कमी के चलते इसका पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ता है। इसके लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए, ताकि यह पौधे आने वाले समय में आॅक्सीजन पुंज के रूप में स्थापित हो पाएं। समिति अध्यक्ष सोनी ने अभिभावको से अपने बच्चों को भी पौधरोपण के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सांवलानी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अखाराम, बाल कल्याण समिति सदस्य गोपालराम, नत्थुराम मेघवाल, रामलाल कुंवाड़ सहित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया।