विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना मैनेजमेंट से संबंधित श्रेष्ठ भाव से कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों तथा कोरोना नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। पंडित जेएलएन अस्पताल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इन फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान किया।
कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा करने वाले इन कार्मिकों को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी ने प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोरोना वार्ड के डॉ. राजेंद्र बेड़ा , डॉ. महेश पंवार , डॉ. लूणाराम कड़ेला , डॉ. रामस्वरूप सांखला , डॉ. नरेंद्र बाजिया, डॉ. सुषम्ना हर्ष सहित नर्सिंग कार्मिक नानकराम , कविता , सहायक लेखाधिकारी निर्मल पारीक, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी रामकुमार टेलर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मंजूला चौहान, फील्ड माॅनिटर जाकिर खान, यूएनडीपी की प्रोग्राम आॅफिसर निर्मला पीटर का भी सम्मान किया गया। वहीं नियंत्रण कक्ष में पूर्ण मनोयोग से काम करने वाले डॉ. कमल उपाध्याय , डॉ भारत भूषण , व्याख्याता मोहम्मद यूसुफ पठान , डॉ, हरेंद्र भाकल , डॉ राहुल गुप्ता , धर्माराम सांगवा , सुश्री सोनम चौधरी , मनोज सोनी , दीप सिंह शेखावत , हितेश सोनी का भी उत्साहवर्धन किया गया। उनागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सीपा , पुलिस आरक्षक हरचंद , लहरीराम , नानूराम , चतुर्भुज व नेमीचंद को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रोग्रामर हरेंद्र व सूचना सहायक प्रणय जोशी का भी उत्साह वर्धन किया गया ।