मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने गुरूवार को जिले के विभिन्न सरकारी चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने इन चिकित्सा संस्थानों में अब तक आयोजित हुए कोरोना टीकाकरण सत्रों में लाभान्वित आमजन की प्रगति रिपोर्ट ली।

उन्होंने यहां कोविड हैल्थ मैनेजमेंट के तहत किए गए इंतजामों को देखा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्य निःशुल्क दवा वितरण योजना, प्रसूति सहायता योजना, नियमित टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा संस्थानों में आयोजित एमसीएचएन डे का निरीक्षण भी किया। डॉ. महिया ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र शंखवास, रूण तथा मेड़ता रोड़ का औचक निरीक्षण करते हुए वहां उक्त चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेते हुए जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उनके साथ निरीक्षण में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी तथा मोहित तंवर मौजूद रहे।