प्रत्येक स्कूल में हो आईसीटी लैब व विकसित हो खेल मैदान : जिला निष्पादन समिति की बैठक में दिए निर्देश

File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला निष्पादन समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें जिलेभर से संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के माध्यम से वीसी में सम्मिलित हुए।

File photo

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिन बच्चों ने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खो दिया है और वे राजकीय अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश लेना चाहते हैंए उनके लिए किसी प्रकार की विशेष अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। डॉ. सोनी ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में जो बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए हैए उन्हें पुनः शिक्षा से जोड़ा जाएं। इसके साथ ही सभी स्कूलों में आईसीटी लैब विकसित हो। इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य स्कूल में कंप्यूटर सिस्टम अपडेट रखें तथा स्टाफ भी अपनी जिम्मेदारी के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मरम्मत योग्य कंप्यूटर सिस्टम ठीक करवाएं और भामाशाहों का सहयोग लेकर व्यवस्थित लैब विकसित करें। सभी स्कूलों में कंप्यूटर कार्यशील अवस्था में हो। उन्होंने कहा कि स्कूल में लैब अच्छी हैए तो बच्चों का भविष्य बेहतर होगा। इस दौरान उन्होंने खींवसर पंचायत समिति की टांकला स्कूल का फीडबैक लेते हुए कहा कि सभी शिक्षक स्कूलों पर विशेष ध्यान दें तथा स्कूल को अपना घर समझकर कार्य करें।


इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मोहनराम ने बताया कि कोरोनाकाल में स्कूल नहीं खुलने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना होए इसके लिए बच्चों तक पहुंच बनाने के लिए अधिकतम प्रयास करें तथा स्कूल के पुस्तकालय में उपलब्ध किताबें विभिन्न माध्यमों से बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास करें। जो शिक्षक सोशल मीडिया या अन्य किसी साधन से विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं। इसका रिकॉर्ड संधारित करके रखें तथा शाला दर्पण पर भी रिकॉर्ड अपडेट करें। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों से सप्ताह में एक बार तथा कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों से सप्ताह में दो बार फीडबैक लें।


वीसी के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने पालनहार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल में बच्चे का अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी किया जाएं तो बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें बच्चों को यूनिफॉर्म व स्टेशनरी सहित आठ श्रेणियों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। मांजू ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ बच्चों व उनके परिजनों को मिलेए इसके लिए प्रयास करें तथा इसके लिए समय.समय पर प्रचार.प्रसार भी किया जाएं।


जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि बच्चों में दृष्टिगत विकलांगता पर तुरंत प्रमाण पत्र बनाया जाएं तथा अंदरूनी विकलांगता होने पर भी कोशिश करें कि उनका प्रमाण पत्र जल्दी बन जाएं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। जिला कलक्टर ने स्कूल भवन को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में खेल मैदान विकसित हो तथा बिजली व्यवस्था के लिए सोलर सिस्टम अपनाएं। खेल मैदानों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में खेल मैदान नहीं हैए उनके लिए आवेदन करें तथा स्वीकृति मिलते ही तुरंत पौधरोपण करके मैदान को विकसित करें। इसके लिए स्कूल में जमीन उपलब्ध नहीं होने पर आस .पास के क्षेत्र में भी खेल मैदान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही स्कूलों में बालिकाओं के लिए इंसिनेटर लगवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सेना भर्ती रैली जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली है। इस प्रकार बच्चों की तैयारी के लिए प्रत्येक गांव में खेल मैदान विकसित होना चाहिए। उनके लिए 400 मीटर का ट्रैक प्रत्येक गांव में उपलब्ध होए ताकि बच्चे नशे व मोबाइल की लत से दूर रहें और खेलो में रुचि ले सकें।


इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक स्कूल में पानी के कनेक्शन के लिए जलदाय विभाग का सहयोग लेकर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिएए ताकि बच्चों को पेयजल की समस्या का सामना नही करना पड़े। इसके बाद जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को सभी बच्चों का आधार लिंक करवाने तथा स्कूलों में खेल मैदान से हाईटेंशन लाइन हटवाने के भी निर्देश दिए तथा स्कूलों में अधिक से अधिक पौधरोपण करवाने के भी दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्कूल परिसर में फलदार व फूलदार पौधे लगाएं। इसके साथ ही स्कूलों में पुस्तकालय का नामकरण व शहीदों के नाम पर स्कूल का नामकरण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मानसून को देखते हुए जिला कलक्टर ने स्कूलों की छत की सफाई करने के भी निर्देश दिए।
वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रजत खानए शिक्षक संघ प्रतिनिधि पवन कुमार मांजूए प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद आदि मौजूद रहे।