डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित

बाल श्रम पर पूर्णतः अंकुश लगे, बच्चों के प्रकरणों में गंभीरता बरतें

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने भी रखें सुझाव

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में कहीं भी बाल श्रम की शिकायत मिले तो इसकी तत्काल प्रभाव जांच करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाए। बच्चों से जुड़े प्रकरणों में गंभीरता बरतते हुए इनका निस्तारण किया जाए। यह निर्देश बुधवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में दिए।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि बच्चों से जुड़े प्रकरणों में पूर्ण संवेदनशीलता बरती जाए। आगामी समय विद्यालयों में बाल समितियों व चाइल्ड राईट्स क्लब का गठन किया जाकर इनकी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल मित्र योजना के तहत बाल कल्याण समिति द्वारा सहायक व्यक्ति की नियुक्ति एवं उनको दिए जाने वाले प्रकरण तथा पीड़ित बच्चे व उसके परिवार को राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना, एसटी/एससी अधिनियम तथा अन्य माध्यमों से प्रतिकर/राहत उपलब्ध करने की स्थिति पर भी संबंधित विभागीय जिला अधिकारी से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं किशोर गृह तथा राजकीय शिशु गृह में आवासित बच्चों की सुरक्षा और देय सुविधाओं संबंधी प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता ने जिला कलक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों व ब्लाॅक स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का गठन पंचायतीराज विभाग के सहयोग से किया जा चुका है। बैठक में चाइल्ड हैल्प लाइन के कामकाज तथा ग्रीनवैल चिल्ड़न सोसाइटी की ओर से संचालित चोखा घर के संचालन की भी समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि बाल वाहिनियों पर चाइल्ड हैल्प लाइन नंबंर, खिड़कियों पर जाली की स्थिति एवं बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था संबंधी भौतिक जांच कर ली जाए। डाॅ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया को निर्देश दिए कि राजकीय चिकित्सालयों में स्थित पालनागृहों की स्थिति बिल्कुल ठीक हो। राजकीय एवं गैर राजकीय गृहों तथ छात्रावासों में रहने वाले बच्चों की समय-समय पर चिकित्सा जांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर्स संचालकों द्वारा जरूरतमंद परिवारों की 275 बच्चियों को शिक्षा की दृष्टि से गोद लिए जाने की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बालिका शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे इस प्रयास की जिला कलक्टर ने सराहना की।
बैठक के दौरान मानव तस्करी यूनिट में प्राप्त प्रकरणों, बाल तस्करी की रोकथाम, बाल भिक्षावृति पर रोकथाम, श्रम विभाग द्वारा किए गए सर्वे तथा बाल श्रम निरोधक कार्यवाही तथा ईंट भट्टे, कारखाने, होटल, ढाबे तथा शादी विवाह के स्थलों एवं अन्य जगह पर बाल श्रम रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इसके साथ-साथ बाल लैगिंग हिंसा के दर्ज प्रकरणों में अभियोजन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने के साथ-साथ पीड़ित बच्चों व उसके परिवार को प्रकरण की अद्यतन जानकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, समिति सदस्य निधी हेड़ा, समिति सदस्य रामलाल कुँवाड़,समिति सदस्य नत्थुराम मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अखाराम मेघवाल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मेहराम महिया,सहायक निदेशक बाल अधिकारीता संजय साँवलानी,अधीक्षक किशोर ग्रह किशनाराम लोल, डीसीपीयु सदस्य डा जस्साराम मेघवाल, जिला पीसीपीएनडीटी काॅर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

बाल कल्याण समिति चलाएगी बाल श्रम रोकथाम अभियान

बाल श्रम रोकथाम को लेकर बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने जिला कलेक्टर डा जितेंद्र कुमार सोनी को अवगत कराया की बाल श्रम के ख़िलाफ नागौर मुख्यालय पर कार्रवाई की जानी है। जिसको लेकर नागौर कोतवाली पुलिस थाना एवं सदर पुलिस थाना के दो बाल कल्याण अधिकारी बाल कल्याण समिति की टीम के साथ अटेच की जाए। ताकी होटल, ढाबों,कारख़ानो सहित व्यापारिक संस्थाओं पर बाल श्रम के ख़िलाफ कार्रवाई की जा सके। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर ड़ा सोनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा को आवश्यक निर्देश देते हुए दो बाल कल्याण समिति के साथ अटेच करने के निर्देश दिए।इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की जल्द ही नागौर जिला मुख्यालय पर बाल श्रम के खिलाफ बाल समिति चाइल्ड लाइन टीम के साथ प्रभावी कार्रवाई करेगी। एवं जहाँ बाल श्रम पाया जाएगा उन नियोक्ता के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड लाइन टीम का किया सम्मान
नावा में बाल श्रम रोकथाम को लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी के निर्देश पर किए गए सर्वे कार्रवाई को लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने जिला कलेक्टर डा जितेंद्र कुमार सोनी की मोजूदगी में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य करनी सिंह, विकास,एवं बबीता कँवर के कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र उन्हें एवं बबीता कँवर के प्रतिनिधी को दिए गए।