जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से उपखंड अधिकारी व राजस्व अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आमजन द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि सतर्कता समिति में पुराने प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएं। समिति ने भेरूंदा, डेगाना के संबंध में परिवादी तेजकरण सोनी द्वारा प्रस्तुत परिवाद के संबंध में उपखंड व राजस्व अधिकारियों को आबादी भूमि का उचित विस्तार करवाने के संबंध में नियमानुसार पत्राचार अतिशीघ्र करने का भी निर्देश दिया । समिति द्वारा गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में किए गए कार्य का भुगतान दिलवाने के संबंध में परिवादी खदीजा बानो के परिवाद में बताया गया कि परिवादी को भुगतान कर दिया गया है। बैठक में विभिन्न राजस्व मामलों में प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत परिवाद में संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र सीमाज्ञान करवाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
समिति द्वारा गांव सूरीयास, पंचायत समिति भेरूंदा में नरेगा में बिना कार्य किए ही फर्जी तरीके से भुगतान उठाने की जांच करके समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया । अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों से सरकारी जमीन के महत्व को समझते हुए अतिक्रमण की आशंका पर उस जमीन की ड्रोन से फोटो व वीडियोग्राफी करने, उस स्थान पर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया। साथ ही ऐसे अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने व उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
समिति ने रास्ता खोलो अभियान की गति बढ़ाने का भी निर्देश दिया तथा इस संबंध में निर्विवाद कार्य करने का भी आग्रह किया। बैठक में उपखंड अधिकारियों को पेंशन व पालनहार योजना के किसी भी प्रकरण को बकाया नहीं रखने तथा संपर्क पोर्टल को व्यवस्थित करने तथा उसमें दर्ज प्रकरणों के निस्तारण का भी निर्देश दिया। समिति ने जिले में विभिन्न सरकारी संस्थानों को विशेष रूप से मेडिकल व स्वास्थ्य से संबंधित संस्थाओं को अति शीघ्र भूमि आवंटन से संबंधित कार्य संपादित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में गांव हुड़ास में वादी मुस्ताक अली के खेत में 11 केवी के झूलते तारों को सही करने के प्रकरण पर चर्चा हुई। इसमें विद्युत वितरण निगम को अतिरिक्त पोल लगाकर झूलते तार सही करने का निर्देश दिया गया । बैठक में निगम के अधिकारियों द्वारा मांझी गांव, तहसील डेगाना के संबंध में झूलते तार सही करवाने के संबंध में बताया गया कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि उन मामलों में जिनमें उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल जमा नहीं करवाने के कारण काटे गये थे। उनके कनेक्शन बिजली बिल जमा करवाने के बाद पुनः जोड़ दिये गये हैं। बैठक में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, एडीपीसी समसा बस्तीराम सांगवा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे ।