जिले में नए डेयरी बूथ के लिए आवेदन आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री बूथ घोषणा योजना के तहत जिले में 300 नए डेयरी बूथ स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। संघ के प्रभारी (विपणन) महावीर प्रसाद जोशी ने बताया कि इसके लिए जिला दुग्ध सहकारी संघ को 10 अगस्त तक 344 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 185 बूथ जिले के विभिन्न नगर निकायों द्वारा कमेटी मीटिंग में स्वीकृत किए जा चुके है। इन स्वीकृत 185 बूथ में से 91 बूथ स्थापित हो चुके है। शेष बूथो की स्थापना के लिए जिले के समस्त इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके लिए सभी अभ्यर्थी संघ के प्रभारी (विपणन) महावीर जोशी के मोबाइल नंबर 9413175931 पर सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करवा सकते है।