विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सोमानी ट्रस्ट सोसायटी द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाने वाला झूलोत्सव मेला कोविड-19 के चलते निरस्त किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक नागौर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट व उपखण्ड मजिस्ट्रेट डीडवाना को आदेश दिया कि श्री सोमानी ट्रस्ट सोसायटी मौलासर द्वारा श्रावण सुदी एकादशी से पूर्णिमा तक इस वर्ष आयोजित किया जाने वाला श्री सत्यनारायण झूलोत्सव मेला कोरोना महामारी के कारण निरस्त किया गया है।