विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा नवगठित जिला विधिक चेतना समिति की बैठक आज दिनांक 24.08.2021 को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित की गयी। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरजा दाधीच ने उपस्थित सभी सदस्यों को विधिक सेवा कार्यक्रमों, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन मे विधिक सेवा योजनाओं के सम्बन्ध में चेतना उत्पन्न करने का आह्वान करते हुए नवगठित समिति के सदस्यों को विधिक सेवा कार्यक्रमों में रूचि लेकर आमजन में चेतना का प्रसार करे। बैठक में जिला विधिक चेतना समिति के पदेन सदस्य श्री हेमाराम बेडा, सदस्यगण श्री विमलेश व्यास, रामकिशोर तिवाडी, गणपतराम माईच, ताराचन्द मारोठिया, मंजु सोनी, शौकत अली भाटी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित प्रकरणों में हो प्रि-काउन्सलिंग:- श्रीमती नीरजा दाधीच
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11.09.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 24.08.2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरजा दाधीच द्वारा मेडता मुख्यालय सहित ताल्लुकाओं पर पदस्थापित समस्त न्यायिक अधिकारियांे के साथ एक वेबेक्स के माध्यम से एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। श्रीमती नीरजा दाधीच, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को दिनांक 11.09.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य ज्यादा से ज्यादा प्रकरण चिन्हित कर चिन्हित प्रकरणो मे प्रि- काउंसलिग करवावें ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणो का निस्तारण हो सके। इसके साथ ही ताल्लुका मुख्यालयों पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारी अधिक से अधिक प्रि लिटिगेशन प्रकरणों को रखवाये जाकर अधिक से अधिक प्रकरणो का निस्तारण करवावें। बैठक में समस्त ताल्लुकाओं पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारी वेबेक्स के माध्यम से सम्मिलित हुए।