मनरेगा के तहत बनवाए टांका व ग्रेवल सड़क, जनसहयोग से तालाब में पौधरोपण कर की तारबंदी स्कूल में खेल मैदान का निर्माण होने से खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुडसू में विकास कार्यो के लिए करीब 13 लाख रुपए की राशि से ढाकोलाव नाडा से प्रतापगढ़ कुकड़ोद रोड़ तक 2 किमी में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य किया गया। मनरेगा के अधिशाषी अभियंता रमजान अली खान ने बताया कि पूर्व में यह रास्ता काफी संकरा एवं अत्यधिक झाड़ियां होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेषानी होती थी, लेकिन अब इस रास्ते पर ग्रेवल सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिली है। वहीं दुलाराम पुत्र पुसाराम रेगर के खेत में 3.67 लाख रुपए की राशि से निजी टांका व पषुषैड का निर्माण कार्य करवाया गया। जिससे लाभार्थी को पीने के पानी की समस्या से निजात मिली तथा पशुओं के लिए शैड का निर्माण होने से पशुधन रखने में आसानी हुई।

इसी प्रकार जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अभिनव पहल हरा-भरा तालाब अभियान के तहत जनसहयोग से बुडसू तालाब में 200 पौधे लगवाकर तारबन्दी का कार्य करवाया गया, जिसमें करीब 1 लाख 25 हजार रूपये व्यय किए गए। इसी प्रकार बुडसू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 28 लाख रुपए की राशि से खेल मैदान का निर्माण होने से बुडसू व आस-पास के गांवों के बच्चों को काफी सुविधा मिली है। जहां 400 मीटर रनिंग ट्रैक, वाॅलीबाल, क्रिकेट व खो-खो मैदान तथा दर्शको के बैठने के लिए पेवेलियन का निर्माण करवाया गया। इस खेल मैदान में बड़ी संख्या में बच्चे खेलने आते है तथा यहां पर विभिन्न प्रकार की तहसील व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रहती है। जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को भी राहत मिली है। गांव के युवाओं ने बताया कि पुलिस व सेना भर्ती आदि की तैयारी करने के लिए अब गांव में ही खेल मैदान विकसित होने से उन्हें काफी सुविधा मिली है।