शहीद बिंजराज व भंवरसिंह के नाम होगा सरकारी विद्यालय का नामकरण

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से मिली स्वीकृति

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सीमा पर देश की रक्षा के लिए बलिदान करने वाले वीर शहीदों की याद में सरकारी स्कूलों के नामकरण संबंधी दो और प्रकरण का निस्तारित हो गए हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों के चलते शहीदों की स्मृति में सरकारी संस्थाओं के नामकरण की प्रक्रिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है। काफी समय से लंबित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाकर शहीदों की स्मृति में सरकारी संस्थानों का नामकरण किया जाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने बताया कि शहीदों की स्मृति में सरकारी स्कूलों के नामकरण संबंधी वर्षों से लंबित प्रकरणों का निस्तारण जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से हुआ है। कर्नल शर्मा ने बताया कि शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग के शासन उप सचिव ने नागौर जिले के वीर सपूत बिंजराज व भंवर सिंह की स्मृति में सरकारी स्कूल के नामकरण की स्वीकृति जारी कर दी है। इसे लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग के निदेशक व नागौर के जिला कलक्टर कार्यालय को इस आशय के स्वीकृति पत्र जारी कर दिए हैं। कर्नल मुकेश शर्मा ने बताया कि शहीद बिंजराज की स्मृति में मकराना तहसील के मामडोली गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का तथा शहीद भंवरसिंह की स्मृति में नावां तहसील के राजलिया गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण किए जाने की स्वीकृति उप शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-6) ने जारी की है।