कलेक्ट्रेट में तम्बाकू मुक्त नागौर का हस्ताक्षर अभियान : जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की शुरूआत

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।तम्बाकू नहीं, जिदंगी चुने, नशा छोड़ें और छुड़वाएं, नागौर को नशा मुक्त बनाएं, इसी संकल्पना को लेकर जिले में चलाया जा रहा एक अभियान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

 

नशा मुक्त नागौर अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों के तहत ही मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार के पास गलियारे में हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

File Photo
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी : जिला कलक्टर, नागौर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने हस्ताक्षर करके की। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, एसीएम रामजस बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांझु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कलेक्ट्रेट के कार्मिकों ने भी नशा मुक्त नागौर अभियान को सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर किए।