सरकारी कार्यालयों में ‘आई फाॅर सेफ्टी‘ से मजबूत होगा सुरक्षा तंत्र : जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के सभी सरकारी विभागों के जिला, उपखण्ड एवं तहसील स्तरीय कार्यालयों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए आई फाॅर सेफटी अभियान चलेगा। इसके तहत उक्त कार्यालयों में संबंधित विभागों को प्रमुख जगहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाए लगाने होंगे। इस आशय के निर्देश जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।

जिला कलक्टर ने इसे लेकर विभागवार समीक्षा भी की और जिला स्तरीय अधिकारियों को आई फाॅर सेफटी के तहत वंचित सरकारी कार्यालयों में सीसी टीवी कैमरा लगाने की कार्रवाई मिशन मोड करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालय समय पर खुलें और कार्मिक उच्चाधिकारी को बिना बताए अनुपस्थित न रहे तथा प्रतिदिन समय पर आॅफिस पहुंचे। शहीदों की स्मृति में सरकारी संस्थानों के नामकरण से जुड़े प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सेना के मशाल रैली का होगा गौरवशाली स्वागत

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आगामी माह अप्रेल माह की 9 तारीख को नागौर पहुंचने वाले भारतीय सेना के मशाल रैली का गौरवशाली स्वागत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक पर विशेष सजावट की जाएगी। स्मारक परिसर का सौन्दर्यकरण किया जाए। इसके साथ-साथ मूण्डवा तिराहे पर वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए नागौर जिले के वीर सपूतों की जीवनी बताने वाले हाॅर्डिंग्स फलेक्स लगाए जाएं ताकि रैली में आने वाले देश के दूसरे क्षेत्रों से आए जवानों व सैन्य अधिकारियों को उनके बारे में पता लग सके।

नशा मुक्त नागौर अभियान को सफल बनाएं

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नागौर जिले को नशा मुक्त जिला घोषित कराने के लिए चल रही मुहिम में हर विभागीय अधिकारी व कार्मिक अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। इसके लिए प्रत्येक सरकारी कार्यालयों का प्रभारी अधिकारी अपने संस्थान में तम्बाकू मुक्त सरकारी संस्थान का बैनर लगाएं, जिसमें कोटपा एक्ट के जरूरी प्रावधानों के बारे में बताया जाए। इसकी प्रगति रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान को भेजें। डाॅ. सोनी ने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में तम्बाकू पदार्थों का सेवन करने वालों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत चालान भी काटा जाए।
स्वतंत्रता सेनानी कालूराम शास्त्री की याद में पुस्तकालय कक्ष का नामकरण होगा
जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दिवंगत कालूराम शास्त्री की याद में हरसौर के राजकीय विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष का नामकरण करने की कार्रवाई जल्द ही पूरी की जाए।

टांकला की दरियों का सोशियल मीडिया प्लेटफार्म पर हो पूरा प्रचार-प्रसार

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में निर्देश दिए कि हथकरघा बुनकरों द्वारा जिले के टांकला गांव में निर्मित की जा रही कलात्मक दरियो कोे देश में उचित और उपयोगी स्थान मिले इसके लिए इस व्यवसाय को आॅनलाइन व्यावसायिक प्लेटफाॅर्मो पर लाकर बुनकरों की आर्थिक दशा को सुधारा जा सकता है। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टांकला में बुनकरों के हाथों निर्मित हो रही है कलात्मक दरियां नागौर का नाम उंचा कर रही है इसलिए विभागीय स्तर पर इन बुनकरों को इसके उत्पादन और व्यापारीकरण का अधिकाधिक लाभ दिलाने में उचित प्रयास करें।

नंदीशाला प्रोजेक्ट सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला मुख्यालय पर स्थापित नंदीशाला में असहाय गौवंश को भेजने व उनकी पर्याप्त देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि नागौर शहर में खुले में घूम रहे असहाय नर गौवंश को जिला मुख्यालय के पास ही खोली गई नंदीशाला में भेजने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के तहत कार्यों की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डाॅ. सोनी ने यह भी निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं में भी नागौर जिले से जुड़ी घोषणाओं से संबंधित रिपोर्ट संबंधित विभागों के अधिकारी रखें। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा, बिजली, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्योग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।

डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी :जिला कलक्टर -नागौर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने संपर्क समाधान पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष की कार्यक्रम श्रृंखला तथा आजादी के 75 वें वर्ष की शुरूआत के उपलक्ष में प्रस्तावित कार्यक्रमों और इसके सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकराम राम चौधरी, निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. जगदीश प्रसाद बरवड़ तथा संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेश कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एम. के. शर्मा, रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक उषा चौधरी, जिला खेल अधिकारी बी.आर. सियाक, रीको क्षेत्रिय प्रबंधक वीपिन मेहता, रसद अधिकारी पार्थ सारथी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा आदि अधिकारीगण मौजूद थे।