जंवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय, नागौर में आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जंवाहर लाल नेहरू, राजकीय चिकित्सालय, नागौर में आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सन्त जानकीदास जी महाराज, डॉ मेहराम महिया सीएमएचओ नागौर, डॉ महेश पँवार पीएमओ नागौर, डॉ देवराज चौधरी डिप्टी सीएमएचओ, डॉ श्रवण रॉव जिला क्षय रोग अधिकारी, श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राम्भिक शिक्षा) नागौर, डॉ हापुराम निदेशक महादेव हॉस्पिटल , हरिराम राड़ कोषाधिकारी नागौर, जसवंत देव रलिया कोतवाल नागौर,  रुघाराम सेन तहसीलदार खींवसर,  ओमप्रकाश सेन पूर्व प्रधान नागौर के कर कमलों द्वारा किया गया ।इस अवसर पर मेहराम नगवड़िया, डॉ झुमरराम बलारा निदेशक नवजीवन हॉस्पिटल, पत्रकार रामकिशोर राव, रजत खान अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) राधाकिशन निम्बड़, राजेन्द्र इंनाणीया, जगदीश ग्वाला, भोजाराम पिचकिया , हनुमान राम तँवर, राधेश्याम पँवार, सोनाराम सेन, कमल किशोर जेटीओ bsnl, असगर अली पार्षद , रामकुमार टेलर , नरेश भाकल , हुलास छाबा, मोहित तँवर, कपिल सेन, शुभम बिश्नोई व जेएलन चिकित्सालय के स्टाफ की मौजूदगी में औषधि केंद्र के संचालक महेन्द्र सेन ने बताया कि ये केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है इसमें सभी प्रकार की एलोपैथिक दवाईयां जनहित में बहुत ही सस्ती दर पर आमजन को उपलब्ध करवाई जायेगी ।