विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत की कोरोना से बचाव के लिए युवाओं और छात्रों के हित में की गई अपील का पेम्फलेट ‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार ना जाए‘ का विमोचन मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने किया।
जिला कलक्टर के साथ-साथ पेम्फलेट विमोचन में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया भी सहभागी बने।
‘कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार ना जाए‘ पेम्फलेट में मुख्यमंत्री गहलोत ने युवाओं व छात्रों को संबोधित करते हुए अपील की है कि लंबे समय उपरांत स्कूल कॉलेज खुले हैं परीक्षा की तैयारी भी करनी है और स्वास्थ्य रक्षा की तरफ भी ध्यान रखना है। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, देश के कुछ राज्यों महाराष्ट्र केरल पंजाब, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ व गुजरात में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। राजस्थान में कोरोना की जंग जीत ली है, परंतु लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसलिए कोरोना जंग में ढिलाई नहीं बरतनी है।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री गहलोत ने हिदायत दी है कि युवा और छात्रों के साथ प्रदेश वासी भीड़ में जाने से बचे और हर वक्त मास्क लगाएं तथा हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करें। साथ ही जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं उनको वैक्सीन और सावधानियां बरतने की जरूरत हैं। संदेश में मुख्यमंत्री गहलोत ने वैक्सीन को सुरक्षित बताया और कहा कि प्रदेश में प्राथमिकता क्रम में बारी आने पर अपने परिजनों आसपास के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
सूचना जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रकाशित करवाए गए इस पेम्फलेट को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए वितरित किया जाएगा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पेम्फलेट विमोचन के अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम, पंडित जेएलएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शंकरलाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।