खेल स्टेडियम में विकास के लिए स्वीकृत किए 15 लाख

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय खेल स्टेडियम आगामी समय में खिलाड़ियों के लिए एक और नई सुविधा से लैस होगा। जिसके लिए राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा जिला खेल स्टेडियम के निमित 15 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि में से साढ़े सात लाख रुपए मिल चुके है। इस राशि का उपयोग नागौर स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण व जिम एवं फिटनेस सेंटर की सुविधा बढ़ाने तथा शारीरिक अभ्यास के उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में अन्य कई खेल सुविधाएं भी बढाई जाएगी तथा बारिश व सर्दी के दिनों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को परेशानी से निजात मिल सकेगी।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने बताया कि जिला खेल स्टेडियम को बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम के रुप में विकसित करवाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि जिले के खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के साथ प्रतियोगिता आयोजन की सुविधा भी मिलेगी। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि जिला कलक्टर एवं नागौर स्टेडियम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के प्रयासों से जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
जिला खेल अधिकारी सियाक ने बताया कि इंडोर स्टेडियम बनाये जाने के लिए राशि स्वीकृत होने से खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी तथा जिला स्टेडियम समिति के सदस्यों में हर्ष का माहौल है। जिससे स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, जूडो आदि खेलों के लिए इंडोर की सुविधा बढ जाएगी।