पूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा शिविर 3 सितम्बर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शहर के ईसीएचएस पीसी में शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पूर्व सैनिकों के लिए विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर की जानकारी देते हुए ईसीएचएस प्रभारी पीएम बेनीवाल ने बताया कि शिविर में हार्ट एवं जनरल अस्पताल जयपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन द्वारा सेवाएं दी जाएगी। बेनीवाल ने बताया कि शहर में पूर्व सैनिकों के लिए कोई अधिकृत अस्पताल न होने से पूर्व सैनिकों को ईलाज के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है। इसके लिए यह शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जयपुर के विशेषज्ञो द्वारा परामर्श दिया जाएगा।