राजस्व मंत्री ने नागौर मेडिकल कॉलेज के लिए 50 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित करने की स्वीकृति जारी की
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्व मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माणार्थ चिकित्सा शिक्षा विभाग को 50 बीघा भूमि निःशुल्क आवण्टित करने की स्वीकृति की। यह स्वीकृति राजस्थान भू-राजस्व (स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सालयों एवं सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माण हेतु बिना कब्जे की सरकारी कृषि भूमि के आवण्टन) नियम, 1963 के नियम-7 के अन्तर्गत की गई। मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आंवटन के बाद जिले में अब चिकित्सकीय व शैक्षणिक गतिविधियों को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही विकास के नए आयाम भी स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि नागौर में वर्ष 2015 से चल रही मेडिकल कॉलेज के लिए 50 बीघा का भूमि का निःशुल्क आवंटन की स्वीकृति जारी की गई है जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को न केवल उच्च स्तरीय जांचों की सुविधाएं मिलने लगेंगी, बल्कि बीकानेर, जयपुर एवं जोधपुर आदि जिलों में रेफर किए जाने पर भी काफी हद तक विराम लग जाएगा।