विद्यार्थियों के आधार पंजीयन हेतु लगवाए विशेष केम्प, अभियान ज्ञानकोष के तहत सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरीः- डॉ. सोनी

जिला कलक्टर ने की शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

Dr Jitendra Soni
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्रकुमार सोनी ने कहा कि जिले के राजकीय विद्यार्थियों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जाए तथा विद्यार्थियों के आधार डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करें। जिला कलक्टर ने आधार से वंचित विद्यार्थियों के आधार पंजीयन हेतु विशेष केम्प लगवाने के निर्देश शिक्षा विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों को समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार एवं विद्यालयों के भौतिक सुविधाएं विकसित करने हेतु शिक्षक, अभिभावक, आमजन एवं अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें।

अभियान उजास की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में विद्युतीकरण से अब वंचित रही स्कूलों में भी कनेक्शन जारी करवाने के लिए आगामी कार्रवाई जल्द की जाए। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब में गुणात्मक सुधार, सीडब्लयूएसएन विद्यार्थियों संबंधी कल्याणकारी योजनाओं, नकारा सामान निस्तारण की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
अभियान ज्ञानधरा की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि ज्ञानधरा अभियान के तहत चिन्हित भूमि विहिन सरकारी स्कूलों को भूमि उपलब्ध करवाई जाए। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व दानदाताओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होने जिले की समस्त राजकीय विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित किया जाए तथा विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु प्रेरणास्पद पुस्तके उपलब्ध करवाने के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिए।

उन्होंने प्रत्येक राजकीय विद्यालय में इंसीनरेटर स्थापित करने, शौचालय सुविधाएं विकसित करने, खेल-मैदान तथा विद्यालय चारदिवारी निर्माण के लिए स्थानीय भामाशाह तथा आमजन से आर्थिक सहयोग लेने के निर्देश दिए। साथ ही डाॅ. सोनी ने राजकीय विद्यालयों के परिसर तथा खेल मैदानों में वृक्षारोपण करने निर्देश दिए।


अभियान ज्ञान कोष की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्रकुमार सोनी ने कहा कि ज्ञानकोष अभियान के तहत जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी के चयनित 500 प्रश्नोतर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बस्तीराम सांगवा, सहायक निदेशक समसा मोहनाराम, एडीईओ माध्यमिक सुरेश सोनी, एडीईओ प्रारम्भिक रजत खान सहित जिले के ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।