अतिक्रमण की सूचना पर किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने रविवार को नागौर कस्बे की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकथाम के लिए सघन दौरा किया। इस दौरान नागौर के खसरा नंबर 445 गैर मुमकिन अंगोर भूमि पर दो अतिक्रमी अवैध निर्माण कार्य करते हुए पाए गए, जो राजस्व विभाग की टीम को देखकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी के निर्देश पर टीम ने अतिक्रमण हेतु काम में ले जा रही निर्माण सामग्री व अडाण आदि जब्त कर नगर परिषद नागौर को सुपुर्द किए। इस प्रकार प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों एवं भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक रामधन विश्नोई, पटवारी बुधाराम जाजड़ा, नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अशोक बारासा भी मौजूद रहे।