जिले में बुधवार को एक दिन में 2 लाख से अधिक लोगों का किया टीकाकरण

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण महाअभियान, टीम हैल्थ नागौर ने 1044 जगहों पर लगाई कोरोना से बचाव की वैक्सीन

पीटीईटी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का हुआ टीकाकरण


विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।
जिले में बुधवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही टीम नागौर ने मिषन अगेंस्ट कोरोना के तहत टीकाकरण शुरू कर दिया। इसे लेकर जिले में एक हजार से अधिक जगहों पर आमजन को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन का यह दौर बुधवार शाम तक चलता रहा और जन स्वास्थ्य कल्याण को लेकर संचालित किया गया यह एक दिवसीय महाअभियान न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में एक नजीर के रूप में प्रस्तुत हुआ। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीम नागौर ने मिशन अगेंस्ट कोरोना में बुधवार को एक और मिसाल कायम की है। गत चार सितम्बर को जहां टीम नागौर ने 1 लाख 22 हजार से अधिक आमजन को कोरोना से बचाव के टीके लगाए वहीं बुधवार को यह आंकड़ा दो लाख के पार चला गया। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित इस महाअभियान में टीम नागौर ने अपनी संकल्पना ‘‘नागौर अबकी बार-दो लाख पार‘‘ को पूरा कर दिखाया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में संचालित किए गए इस कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में टीम नागौर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गांव-ढाणी तक तैनात टीमों ने दो लाख से अधिक आमजन को राहत का मंगल टीका लगाया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में बुधवार को आयोजित किए गए इस कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में टीम हैल्थ नागौर ने एक ही दिन में शाम सात बजे तक 2 लाख से अधिक आमजन को कोरोना से राहत का मंगल टीका लगाकर न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में नजीर प्रस्तुत की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के इस कार्य में हासिल किए गए इस कीर्तिमान में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलक्टर आर.एस. बुरड़क, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक कलक्टर रामजस बिश्नोई सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदारों सहित शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित भारत स्काउट एवं गाइड व नेहरू युवा केन्द्र का पूरा सहयोग व सक्रिय भूमिका रही।
डॉ. महिया ने बताया कि बुधवार को जिले में शहर, कस्बों व गांवों को मिलाकर 1044 स्थानों पर 2 लाख 117 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए स्वास्थ्य कार्मिक कोविड वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं रहे हैं। जिले में बुधवार को देर शाम तक लोगो का वैक्सीनेशन करने के लिए कोरोना वॉरियर्स डटे रहे। इस बार जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विषेष रूप से पीटीईटी के परीक्षा केन्द्रों पर भी टीकाकरण स्थल विकसित किए गए। यहां पर परीक्षा के बाद उन अभ्यर्थियों को टीकाकृत किया गया, जो कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित रहे थे। रेलवे स्टेषन व बस स्टैण्ड पर हुआ ट्रांजिट वैक्सीनेशन

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को आयोजित हुए महाअभियान के तहत जिले के रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्डों पर भी टीम हैल्थ नागौर की ओर से ट्रांजिट वैक्सीनेषन का आयोजन किया गया। इन यात्रियों में जिले में पीटीईटी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी भी शामिल थे। यहां आने वाले टीकाकरण से वंचित यात्रियों को कोरोना से राहत का टीका लगाया गया। इसके अतिरिक्त जिले के कई धार्मिक स्थलों के परिसर में भी कोविड टीकाकरण किया गया। यहां भी बड़ी संख्या में आमजन को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई।

टीम हैल्थ नागौर ने भी टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जिला मुख्यालय सहित मकराना डेगाना व परबतसर के विभिन्न टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीषराम चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवराज राव, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी तथा एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, सादिक त्यागी ने जिला मुख्यालय से कोविड वैक्सीनेषन सेंटर्स का निरीक्षण किया। डीएनओ भवानीसिंह हापावत और उनकी आईटी टीम ने जिला मुख्यालय से सभी टीकाकरण सत्रों की तकनीकी मॉनिटरिंग की। वहीं ब्लॉक स्तर पर भी बीसीएमओ, बीपीएम तथा उनकी टीम ने कोविड टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। टीम हैल्थ नागौर की ओर से कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में समस्त चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल स्टॉफ व उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त एएनएम की सक्रिय भूमिका रही।