विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा कोरोना संक्रमण काल में विधवा हुई महिलाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अन्तर्गत प्रत्येक महिला को 1-1 लाख रूपये की एकमुश्त एक्सग्रेसिया राशि एवं प्रत्येक महिला को 1500/- रूपये की आजीवन मासिक पेंशन की स्वीकृतियां जारी की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक रामदयाल मांजू ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक स्तरीय कमेटी की अभिषंषा पर उपखण्ड क्षेत्र लाडनूं की 18 महिलाओं, मेड़ता की 14 महिलाओं, मूण्डवा की तीन महिलाओं तथा डीडवाना की तीन महिलाओं एवं कुचामनसिटी की 15 महिलाओं को सहित कुल 53 महिलाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अन्तर्गत राशि स्वीकृत कर इस योजना से लाभान्वित किया गया।साथ ही कोरोना संक्रमण काल में कोविड-19 से पति की मृत्यु होने से विधवा हुई महिलाओं के 18 वर्ष तक के बच्चों को मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण सहायता योजना के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे को प्रतिमाह 1000/-रु. और 2000/ रु. एकमुश्त वार्षिक एक्सग्रेसिया राशि की स्वीकृतियां जारी की गई है। इसके तहत उपखण्ड क्षेत्र कुचामन के 14 बच्चे, डीडवाना के 02 बच्चे, मेड़ता के 07 बच्चे, लाडनूं के 19 बच्चों सहित कुल 42 बच्चों को मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण सहायता योजना के अन्तर्गत राशि स्वीकृत कर इस योजना से लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री कोरोना बाल सहायता (अनाथ बालक/बालिका हेतु) योजना के अन्तर्गत डेगाना उपखण्ड क्षेत्र के एक बालक व एक बालिका प्रत्येक को 100000 रू.नकद आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक को 2500 रु. प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि व 18 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक को 500000 रू. की राशि की स्वीकृति जारी की गई।