डाक विभाग के साथ सहयोगात्मक परियोजना बाबत हुई बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के साथ सहयोगात्मक परियोजना को लागू करने के लिये श्रीमती नीरजा दाधीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 14.09.2021 को सुशील कुमार निरीक्षक डाकघर मेडता तथा श्यामलाल इन्दा उप डाकपाल मेडता के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रीमती दाधीच ने नाल्सा से प्राप्त उक्त परियोजना के सम्बन्ध में नागौर जिले के समस्त डाकघरों में निःशुल्क विधिक सहायता के बैनर/पोस्टर लगवाने बाबत विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये ताकि समाज के कमजोर एवं हाशिए के वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया जो सके तथा उनको निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा सके।