देश-विदेश के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेंडारकर शुक्रवार को नागौर में

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कैंसर रोग विशेषज्ञता में विश्व स्तरीय पहचान रखने वाले नई दिल्ली के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेंडारकर मंगलवार दिनांक 17 सितंबर 2021 को नागौर में रहेंगे। जिला कैंसर नोडल अधिकारी डॉ नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2021 को कैंसर इकाई, जिला अस्पताल नागौर में दोपहर 1से दोपहर 3 बजे से निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉक्टर दिनेश पेंडारकर अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। ऐसे रोगी जिनमें कैंसर रोग की पुष्टि हो चुकी हैं तथा जिनका कही पर भी कैन्सर का इलाज चल रहा हो, वे इस केम्प में आकर डॉक्टर दिनेश पेंडारकर से कैंसर रोग के बारे में निःशुल्क परामर्श ले सकते है। केम्प हेतु जिला चिकित्सालय स्थित कैंसर इकाई में दिनांक 17 सितंबर 2021 दोपहर 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे। आगे जानकारी देते हुए डॉ नेगी ने बताया कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पेंडारकर देश के प्रथम प्राइवेट कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं तथा नागौर व आसपास के कैंसर रोगियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर हैं कि वे जिला चिकित्सालय में लगने वाले शिविर में आकर डॉक्टर पेंडारकर सेे निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ नेगी व महेंद्र सोनी तथा कैंसर विभाग की पूरी टीम डॉ दिनेश पेंडारकर का सहयोग करेगी।