विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर नगर पालिका के वार्ड 13 इस्लामपुरा में समझ तालाब की आंगनवाड़ी पाठशाला पर एक ना सुनने वाले और ना बोलने वाले लड़के का RBSK कार्ड बनाया गया जिसके तहत बच्चे का समस्त इलाज फ्री में होगा अखिल राजस्थान एवं महिला बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष किशन कवर बताया की अहमद रजा नाम का बच्चा जोकि हमारी आंगनवाड़ी पर पंजीकृत है बोलने और सुनने में बिल्कुल भी असमर्थ है तथा गरीब परिवार से हैं इस पर आंगनवाड़ी कर्मियों ने लिख कर दिया तथा बच्चे के माता-पिता को हायर अस्पताल भेजा तो ब्लोक से डॉ कैलाश चौधरी, एनम दुर्गा व सरोज ने आंगनवाड़ी पर आकर बच्चे को RBSK कार्ड प्रदान किया संगठन के जिला प्रभारी खुमाराम सिवर, कार्यकर्ता सौभाग्य शर्मा कांता शर्मा व महिला एवं बाल विकास परियोजना नागौर की सुपरवाइजर इंदु कुमारी मौजूद थी जिला प्रभारी ने बताया कि RBSK कार्ड से लगभग 32 प्रकार के रोगों का इलाज करवाया जा सकता है