राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारी बैठक जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

File Photo : Dr. Jitendra Kumar Soni (D.M. Nagaur)

रीट अभ्यर्थियों की परिवहन व्यवस्था को लेकर निर्णय

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नागौर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है. से लेकर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी परीक्षा आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की निरंतर बैठक लेकर फीडबैक ले रहे हैं. 26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए नागौर जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नागौर जिले में दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों तथा यहां से अन्य जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों के परिवहन की व्यवस्था को लेकर विचार मंथन किया गया. इस विचार मंथन के बाद जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी व रोडवेज आगार प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि नागौर जिले में रीट परीक्षा-2021 में भाग लेने हेतु 25 सितंबर को अन्य जिलों से आने एवं जाने वाले परीक्षार्थियों हेतु सुरक्षित, सुलभ एवं सहज परिवहन व्यवस्था के संबंध में जिला कलक्टर के निर्देषों की पालना में स्थासी बस स्टेण्ड के अलावा दो अस्थायी बस स्टेण्ड की व्यवस्था की गई है। रोडवेज बसों के लिए राजकीय स्टेडियम नागौर में तथा निजी बसों के लिए माडी बाई राजकीय बालिका कॉलेज ग्राउण्ड में अस्थायी बस स्टेण्ड की व्यवस्था की गई है, जहां से सीकर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व पाली के लिए बसों का संचालन होगा । नागौर शहर में कुल 41 परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रत्येक केन्द्र पर 7 ऑटो रिक्शाओं की व्यवस्था रहेगी जिनका संचाालन केन्द्र से बस स्टेण्ड तक निर्धारित किराये पर संचालन होगा । 5 हेल्प डेस्क के अतिरिक्त जिला परिवहन कार्यालय नागौर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा एक मोबाईल उड़नदस्ता भी तैनात किया गया है। जिनकी 24×7 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
नागौर शहर में बाहर से आने वाले निजी वाहनों के लिए अस्थायी पार्किग व्यवस्था हेतु बीकानेर एवं जैसलमेर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए कुरजा होटल आर.टी.डी.सी. के पिछे तथा जोधपुर, पाली जालोर, एवं बाडमेर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए एस.डी.एम कार्यालय के पास मेला मेदान में की गई है । वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया ने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर कोई गाइडलाइन के पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रीट के प्रत्येक परीक्षा केंद पर पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त रहेगा, जिसको थर्मल गन व आवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवाई जाएगी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, रीट परीक्षा के नागौर जिला नोडल अधिकारी डॉ रणजीत पूनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा रोडवेज की आगार प्रबंधक उषा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे