जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण : परीक्षा के आयोजन से जुड़े विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

Dr Jitendra kumar
Dr. Jitendra Kumar : District Collector Nagaur

जिले के लाडनूं, डीडवाना व कुचामन में रीट परीक्षा केन्द्रों पर लिया तैयारियों का जायजा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों के चलते जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह के साथ लाडनूं, डीडवाना तथा कुचामन उपखण्ड क्षेत्र का दौरा किया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह शुक्रवार को लाडनूं उपखण्ड मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में रीट परीक्षा से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार के साथ रीट परीक्षा केन्द्र के लिए निर्धारित किए गए सैनिक महाविद्यालय, बापूजी नर्सिंग कॉलेज तथा सुभाषचंद्र बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। लाडनूं के दौरे के बाद जिला कलक्टर पुलिस अधीक्षक डीडवाना पहुंचे। यहां जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक व उपखण्ड अधिकारी के साथ बालाजी कॉलेज, पूजा इंटरनेशनल एकेडमी व एसके ग्रीनवुड कॉलेज में निर्धारित किए गए रीट परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी पहुंचे और उन्होंने उपखण्ड मुख्यालय पर रीट परीक्षा से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने उपखण्ड अधिकारी बीएल जाट के साथ रीट परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्र कुचामन महाविद्यालय, जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सूरजमल भोमराजका माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने रीट परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए किए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। रीट परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों वाले शिक्षण संस्थानों की लाइब्रेरी को परीक्षा आयोजन तिथि तक सील रखा जाए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो तथा कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाए।