विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शनिवार को शहर के आंगनवाडी केंद्र वार्ड नंबर 3 पर पोषण माह के अंतर्गत महिला बाल विकास नागौर की महिला पर्यवेक्षक इंदु कुमारी के द्वारा 5 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किए तथा आई हुई स्थानीय औरतों को कुपोषित बच्चों के लक्षण वह कुपोषित बच्चों के खान पान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी तथा पर्यवेक्षका ने कहा कि अपने बच्चों के संपूर्ण पोषण के बारे में ध्यान रखें तथा अच्छे पोषण युक्त खाना दे जिससे बच्चे स्वस्थ व निरोग रहेंगे खुमाराम सिंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता लक्ष्मी, सुनीता, सन्तोष चोधरी, रूकमणी चौधरी, रेश्मा तथा आशा सुमन, सरिता, नीता सैन आदि उपस्थित थी