विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विश्व पर्यटन दिवस पर सोमवार, 27 सितम्बर को अहिछत्रपुर फोर्ट परिसर में नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट एवं गाइड और खेल विभाग के बैनर तले अहिछत्रपुर फोर्ट परिसर में स्थानीय युवाओं व बच्चों द्वारा हैरिटज वॉक किया गया। यहां इंटेक संस्था के जिला संयोजक हिम्मतसिंह ने उनका उत्साहवर्धन किया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित इन गतिविधियों में हैरिटेज वॉक के अलावा गांधी चौक सहित आसपास के बाजार क्षेत्र में आमजन को ऐतिहासिक स्थलों तथा पुरासम्पदाओं का महत्व बताते हुए उनके संरक्षण की बात कही गई। जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार तथा नेहरू युवा केन्द्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा के नेतृत्व में रोवर व रेजर्स, एनवाईके स्वयंसेवकों तथा युवा खिलाड़ियों ने आमजन से नागौर की ऐतिहासिक स्थलों, पुरासम्पदाओं के बारे में बताते हुए इनके संरक्षण, पर्यटन की दृष्टि से प्रचार-प्रसार में सहयोग करने तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की अपील की।