विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर । जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि ऐसे दिव्यांग व विशेष-योग्यजन जिनके आधार-कार्ड बनवाने में अभी तक किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है और उन्हें इस वजह से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। ऐसे दिव्यांग और विशेष-योग्यजनों के लिए 22 मार्च से 25 मार्च तक जिले में जगह-जगह आधार-कार्ड कैंप लगा युद्ध स्तर पर, कार्य कर उनके आधार कार्ड बनवायें ताकि इनकों राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि राजस्थान राज्य के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे संघ लोक सेवा आयोग एवं आरपीएससी की सिविल सेवा में सफल होने पर राज्य सरकार द्वारा आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। जिले के युवा जिन्होनें संघ लोक सेवा आयोग व आरपीएससी की सिविल सेवा में प्रारम्भिक परीक्षा अथवा मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार स्तर पर चयन हुआ हैं ऐसे अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की अनुप्रति योजना की जानकारी दी जाए ताकि इस योजना के पात्र अभ्यर्थी ज्यादा-से-ज्यादा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि अनुप्रति योजना के अन्र्तगत आवेदन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन कर सकते है। इसके साथ ही भामाशाहों के सहयोग से समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचाालित छात्रावासों में विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने सोमवार की समीक्षात्मक बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जेएलएन चिकित्सालय के पीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन चिकित्सालय तथा खण्ड़ एवं उपखण्ड़ स्तर के चिकित्सालयों में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है, वहां गाइडलाइन के अनुसार वेंटिलेटर का उपयोग करे। इसके अलावा दिव्यांग परिवार के ऐसे बच्चे जिनके दिल में छेद में है उनकी सूची बनाकर प्राथमिकता से इलाज करने, साथ ही महिला एवं पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाकर लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि विभाग के उपनिदेशक को मिट्टी की उर्वरता की अधिक-से-अधिक जांच करवाने और इसके लिए जिलें में बंद पड़े मृदा जांच केन्द्रों को पुनः सुचारू रूप से संचालित करवाने के लिए निर्देश दिए ताकि जिले के किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवा सके। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में नन्दीशालाओं की स्थिति और मेला मैदान में चार-दीवारी के निमार्णकार्य की रूपरेखा शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को क्षार-सूत्र पर काम करने और क्षार-सूत्र शिविर मार्च में आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मेहराम महिया, पीएमओ डाॅ. शंकरलाल, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. जगदीश प्रसाद बरवड़ तथा संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग योगेश कुमार, एस.ई. सा.नि.वि. चांदकरण बंसल, एस.ई. पी.एच.ई.डी. अजय शर्मा, रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक उषा चौधरी, रीको क्षेत्रिय प्रबंधक विपोन मेहता, सहायक निदेशक आयुर्वेद डाॅ. गोपाल शर्मा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू तथा सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा आदि अधिकारीगण मौजूद थे।