उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया
स्कूल में विद्यर्थियों के लिए उपलब्ध संसाधनों को देखा और उनमें आवश्यक सुधार को लेकर दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की सरकारी स्कलों में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया और वहां कक्षाकक्षों में बैठे नौनिहालों से भी बातचीत की, पढ़ाया और दूलारा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार किए गए सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने विद्यार्थी संख्या तथा शाला स्टॉफ की उपस्थिति के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। यही नहीं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों ने सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाया भी। निरीक्षण के दौरान संबंधित सरकारी विद्यालयों में कोरोना की रोकथाम व बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए गए।
उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार ने टांकला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोविड गाइडलाइन की पालना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, शाला स्टॉफ की उपस्थिति तथा विद्यार्थी संख्या के बारे में भी संस्था प्रधान से जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी पंवार ने यहां पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को अध्यापन भी करवाया और उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल जवाब भी किए।
उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी बीएल जाट ने राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय, श्रवणपुरा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 10 श्रीरामनगर का औचक निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी ने जवाहर राजकीय उमावि, राजकीय सोनी देवी सोमानी उमावि, राजकीय सूरजदेवी काबरा उमावि, सूरजमल भोमराजका राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करवाकर वहां डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए फोगिंग करवाई।
खींवसर की उपखण्ड अधिकारी जीतू कुल्हरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खींवसर का निरीक्षण कर वहां शिक्षण व्यवस्था एवं संसाधनों के बारे में जानकारी ली। मेड़ता के उपखण्ड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित ने क्षेत्र की पांच सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया।
जायल के उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने राजकीय उप्रावि मालियों की ढाणी, गुजरियावास व सुवादिया, उपखण्ड अधिकारी डेगाना मुकेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी डीडवाना कार्तिकेय मीणा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भाटीबास, लाडनूं के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने जसवंतगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. दो का निरीक्षण किया और वहां विद्यार्थी संख्या जानने के साथ-साथ शाला स्टॉफ के वैक्सीनेशन तथा यहां उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। नावां के तहसीलदार ने राजकीय उमावि खरड़िया, तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने मौलासर ब्लॉक के तेलिया कुआं की ढाणी में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मकराना में तहसीलदार दिनेश कुमार ने सुरोलियो की ढाणी, डेगाना के तहसीलदार आर.एस बाना ने मियां की ढाणी स्थित राजकीय विद्यालय तथा डीडवाना में तहसीलदार पीडी व्यास ने राहड़ों की ढाणी, बन्दोलाई की ढाणी मगसाना तालाब स्थित सरकारी विद्यालय तथा मूंडवा के तहसीलदार पी.आर.पूनिया ने राजकीय उप्रावि, सोलियाना मूंडवा तथा तहसीलदार खींवसर रूधाराम सैन ने भी क्षेत्र की सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया वहां विद्यार्थी संख्या तथा कोविड गाइडलाइन की पालना, शैक्षणिक स्टॉफ के कोविड वैक्सीनेशन तथा शिक्षण संसाधनों के बारे में जानकारी ली।